दो जगह हुई चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक ही रात में दो अलग अलग इलाकों में तीन चोरी की वारदात सामने आई है। जिसकी लिखित रिपोर्ट परिवादियों द्वारा थाने में दी गई है। जानकारी के अनुसार पहला परिवाद रंगा कॉलोनी निवासी बुद्धराम लोहार ने दिया है। जिसमें बताया है कि उनकी बोराना एग्रीकल्चर नाम से दुकान करमीसर रोड़ पर है। जिसमें देर रात अज्ञात चोर ने 60 मीटर दो ग्रेण्डर कॉपर तार चुरा ले गया। परिवादी ने बताया कि पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी। इसका भी अब तक पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं सेटेलाइट अस्पताल के सामने स्थित चूने भट्टे के समीप महादेव मंदिर तथा कृष्णकांत व्यास के मकान में चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से चोर पूजा के बर्तन तथा व्यास के मकान से पचपन हजार रूपये चुरा कर ले गया। ये तीनों ही चोरियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका परिवाद भी व्यास ने नयाशहर थाने में पेश किया है। फिलहाल पुलिस ने इन परिवादों व सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है। सुबह अपनी दुकान पहुंचे दुकानदार के होश उड़ गए, जब उसने अपनी दुकान का टूटा गेटा देखा। अंदर जाकर देखा तो सामान व गल्ले में रखी भी गायब थी। फिर पता चला चोरी हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास की है।
जहां तीन अ क्टूबर की रात को भुट्टों का बास निवासी शेर खान की दुकान में चोरी हो गयी। इस स ंबंध में शेर खान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह परचून की दुकान करता है। तीन अक्टूबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का गेट तोड़कर चोरी कर ली। सुबह वह दुकान पहुंचा तो कि दुकान का गेट टूटा हुआ है। संभाला संभाला तो पाया कि कुछ सामान व गल्ले में रखे 37 हजार रुपए गायब है, जो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।