सुसाइड : खुद के मुंह में फोड़ लिया सुतली बम
शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने अपने ही घर में खुद के मुंह में सुतली बम लगाकर फोड़ दिया। बम फूटते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान उसने घर को भीतर से बंद कर लिया। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में वाडिय़ा कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय हिमांशु पुत्र स्व. जगदीशप्रसाद गोयल ने शुक्रवार दोपहर बाद खुद के मुंह में सुतली बम रखकर माचिस की तीली लगाकर फोड़ दिया।
इससे पहले उसे घर को भीतर से बंद कर लिया। घटना के समय मां लता बाथरूम में स्नान कर रही थी। हिमांशु ने बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था, जिससे मां बाहर नहीं निकल पाई। सुतली बम के धमाके की आवाज सुनने के बाद मां चिल्लाई, किंतु घर बंद होने से कोई भीतर नहीं जा पाया। इसी दौरान मृतक की बहन पीहर आई तो घर अंदर से बंद होने और मां को चिल्लाते हुए सुना। उसने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। इसके बाद जाली लगा गेट तोड़कर अंदर गए तो हालात देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। बाद में सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची। वहीं मृतक की मां व बहन को समीप ही एक अन्य कॉलोनी में निवासरत मामा के घर भेजा। पुलिस ने मौका पर्चा तैयार किया और शव को मुर्दाघर भिजवाया। बताया गया कि मृतक के पिता की कई वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है। मां कुछ माह पहले शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। गत चार दिसंबर को ही उसकी बहन की शादी हुई थी।