सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित और रतनलाल पुरोहित बीकानेर से नापासर जा रहे थे तभी रास्ते में अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार लखोटिया चौक निवासी रतनलाल पुरोहित और मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित की मौत हो गई दोनों ही मृतक आपस में चचेरे भाई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।