भाजपा के खिलाफ 15 दलों के नेता हुए एकजुट, शिमाला में बनेगी रणनीति
बिहार सीएम नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की चार घंटे चली बैठक समाप्त हो गई है। इस महाबैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए। नीतीश कुमार ने कहा, सभी दल लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे। विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में 10-12 जुलाई को होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा हर राज्य में अलग-अलग ढंग से गठबंधन काम करेगा। एक ही बात मुद्दा हर राज्य में नहीं चल सकता है।
खरगे ने भी इस बात को जोर देकर कहा कि सभी नेता एक साथ आगे चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा सीट बंटवारे के मुद्दे पर हम त्याग करने को तैयार हैं। देश बचाने के लिए हमें कुछ सीटें छोडऩी होंगी तो वो भी किया जाएगा। साथ ही विपक्षी एकजुटता का संयोजक कौन होगा, इस बारे में फैसला शिमला बैठक में किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में बैठक के बाद कहा, भाजपा और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं।
हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी। शरद पवार ने कहा कि आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे। 2024 में हम सब मिलकर लड़ेंगे। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कहा, जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है। उसकी प्रयोगशाला हमारा जम्मू.कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरूआत जम्मू.कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है।
अमित शाह ने कहा- पटना में चल रहा फोटो सेशन चल रहा
जम्मू. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में 15 से अधिक विपक्षी दलों की चल रही बैठक पर हमला बोला और कहा कि बिहार की राजधानी में फोटो सेशन चल रहा है. भगवती नगर इलाके में एक जनरैली को संबोधित करने के दौरान विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते.