शगुन जैन को मिली पीएचडी की उपाधि
बीकानेर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा शगुन जैन को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. शगुन जैन ने ए कंपैरेटिव एनालिसिस ऑफ कंज्यूमर परसेप्शन टुवर्ड्स सुपरमार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग विषय पर एसोसिएट प्रोफेसर टीना शिवनानी के निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की। डॉ शगुन जैन पुलिस फोरेंसिक विभाग के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप जैन की धर्मपत्नी है।