नशे को कहें ना लक्ष्य को कहें हां : आईपीएस विशाल जांगिड़

आरएसवी में नशा मुक्ति अभियान- अंकुश के दूसरे चरण का आगाज
बीकानेर। नशे के जाल से बचने हेतु युवाओं में जागृति अभियान के लिए पुलिस विभाग एवं एनएलजेसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन जेएनवी कॉलोनी स्थित आरएसवी के सभागार में किया गया। सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएस विशाल जांगिड़, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी, कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर, भारतीय आर्चरी टीम के कोच अनिल जोशी, उद्घोषक रविंद्र हर्ष एवं ज्योति रंगा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की सीनियर विंग के विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को नशे की लत के प्रति सचेत करने के लिए तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री ने विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित किया। आईपीएस विशाल जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव रखते हुए उसे प्राप्त करने का सकारात्मक प्रयास करना चाहिए।

यदि आपका लक्ष्य निर्धारित है तो आपको किसी भी प्रकार की बुरी लत नहीं लग सकती। अपने अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ सदैव अपने विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए। आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए खेल, विभिन्न कलाओं के साथ-साथ अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को स्थान देने के लिए कहा। विद्यार्थी जीवन बालक-बालिका के जीवन का सही दिशा में निर्धारण करने का उपयुक्त समय है। अपने साथियों के कार्यकलापों पर सदैव सावधानीपूर्वक नजर रखें तथा किसी भी बुरी आदत से सदैव बच कर रहे। यदि अपने आसपास के वातावरण में आप किसी ऐसे व्यक्ति को पाते हैं जो नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है तो इसकी सूचना अपने से बड़ों को अवश्य दें इससे उसे व्यक्ति के जीवन में भी सुधार की संभावना रहेगी। भामाशाह नरसी कुलरिया और बीकानेर क्रिएशन के निदेशक मनीष सोनी के विशेष सहयोग से आयोजित हो रहे इस अभियान में 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जाएगा। नरसी कुलरिया ने ऐसे अभियान को समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य बताया उन्होंने इस अभियान में बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी जागरूकता के साथ जागरूकता के साथ शामिल होना चाहिए जिससे यह जड़ से समाप्त हो जाए। रविंद्र भटनागर ने विद्यार्थियों को नशे से मुक्त जीवन हेतु शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में विद्यालय के वाणिज्य वर्ग के प्रभारी डॉ पुनीत चोपड़ा, एनसीसी प्रभारी विनय विश्नोई, ईशा पचर आदि ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। आभार व्यक्त करने के पश्चात आदित्य स्वामी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।