संत श्री दुलाराम कुलरिया सीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित, सैकड़ों मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
नोखा। मूलवास सीलवा स्थित संत श्री दुलाराम कुलरिया सीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अवलोकन करते हुए देश के जाने-माने भामाशाह एवं उद्योगपति नरसी कुलरिया ने कहा कि ‘पहला सुख निरोगी कायाÓ शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वच्छ रहेगा। समाजसेवी भंवर कुलरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित इस अस्पताल से रोजाना सैकड़ों मरीजों को लाभ मिल रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर लेखराम ने बताया कि रविवार को सीएचसी केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 187 महिला मरीजों तथा 248 पुरुष मरीजों ने चिकित्सा लाभ लिया।
शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आंखों की बीमारियां, दांतों की समस्याएं आदि जैसी विभिन्न बीमारियों की जांच की गई तथा जांच के बाद मरीजों को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को टेली कंसल्टेंशन द्वारा परामर्श दिया और उनकी समस्याओं का समाधान किया। डॉ. लेखराम ने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रही जिसमें 230 जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में आरसीएचओ डॉ. मुकेश जनागल ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आयोजित ये शिविर लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कैलाश गहलोत ने भी शिविर का निरीक्षण किया
टेलीकंसलटेंसी बनी वरदान…
डॉ. लेखराम ने बताया कि शिविर के दौरान कई मरीजों को टेलीकंसलटेंसी की भी सुविधा प्रदान की गई। यानि न्यूरो, हार्ट, हड्डी आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श शिविर के दौरान मरीजों को टेलीफोन के माध्यम से मिला। इस दौरान टेली कंसलटेंसी से ईएनटी व स्कीन संबंधी विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को परामर्श मिला। टेली कंसलटेंसी के बारे में डॉ. लेखराम व भामाशाह नरसी कुलरिया ने चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से पूर्व में भी चर्चा की थी और इसे लागू करने की भी मांग की थी। फिलहाल यह सुविधा इस शिविर में मिलने से मरीजों को काफी राहत मिली। डॉ. लेखराम ने बताया कि यदि टेलीकंसलटेंसी पूरी तरह लागू हो जाए तो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। डॉ. लेखराम ने बताया कि आगामी बजट में टेली कंसलटेंशन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अलग से प्रावधान करने की आवश्यकता है, साथ ही टेलीकंसलटेंसी को सीएसआर फंड से बजट उपलब्घ करवा कर दूर दराज जगह जहां पर सुपरस्पेशलिटी सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ कारगर साबित होगी।