राजपूती गहनों की स्पेशल वैरायटी के साथ समृद्धि आउटलेट का हुआ शुभारम्भ…देखें वीडियो
नेक नियत से किए गए कार्य में निश्चित सफलता : मानसिंह नरुका
बीकानेर। पुरानी गिन्नानी स्थित माताजी मंदिर के पास समृद्धि आउटलेट का भव्य शुभारम्भ किया गया। समृद्धि आउटलेट के संचालक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने प्रॉपर्टी व्यवसायी एवं समाजसेवी मानसिंह नरुका द्वारा उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मानसिंह नरुका ने कहा कि नेक नियत से किए गए कार्य को निश्चित सफलता मिलती है। समृद्धि आउटलेट की संचालक भावना कंवर ने बताया कि शोरुम में राजपूती आढ़, बाज़ुबंध, रानीहार, बंगड़ी, हाथफ़ूल आइटम्स सहित राजपूती गहनों की स्पेशल वैरायटी उपलब्ध है। विशेषत: दुल्हन शृंगार के गहने भी उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन अवसर पर डॉ सोहनसिंह सोढा, शिवसिंह गौड़, डॉ नन्द सिंह, राजेंद्र स्वामी, दुश्यंतसिंह राठौड़, संजय सिंह, हनुमानसिंह राठौड़, अंजनी कोचर एवं महावीर मारू आदि उपस्थित रहे।