दिन में छाया अंधेरा, गरज के साथ बरसे मेघ
बारिश से हुआ ठंडक का अहसास
बीकानेर। सोमवार को दिन में अचानक बादलों की तेज गडग़ड़ाहट और में भरी दोपहर में अंधेरा होने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर में लगातार मेघगर्जन के साथ हुई बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी। पहले नवरात्रा में रात्रि को तथा दूसरे दिन दोपहर में बारिश होना सुखद तो है साथ ही सर्दी की आहट भी होने लगी है। आधा अक्टूबर बीत गया है और सर्दी का बिल्कुल भी अहसास नहीं हो रहा था। हालांकि देर रात या अलसुबह हवा में कुछ ठंडक जरूर महसूस हो रही थी, लेकिन अब लगता है कि इस बारिश के बाद एसी-कूलर जरूर बंद हो जाएंगे। मौसम विभाग ने बारिश की सूचना पूर्व में ही दे दी थी। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ था, इसके असर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई।
इसके साथ ही 16 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में मेघगर्जन, हल्की मध्यम बारिश, तेज हवाएं 30-40 किमी व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई थी। 18 अक्टूबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। बीकानेर में दोपहर को झमाझम बारिश ने एकबारगी शहर को तर कर दिया। सोमवार अलसुबह एवं दोपहर में कुल 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।