बीकानेर में गरजे प्रधानमंत्री कहा- अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा

बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर आए। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देशनोक के पलाना में हुई सभा में मोदी करीब 40 मिनट बोले। उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते हुए देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी दी। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से भी मिले और बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग्स की सराहना की। प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी गैलेरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

इसी क्रम में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन देशनोक, गोगामेड़ी, बूंदी, माण्डलगढ़, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं। हर स्टेशन के विकास में विरासत भी-विकास भी के मूलमंत्र के आधार पर स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति से प्रेरित निर्माण के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का समायोजन किया गया हैं। उद्घाटन के दौरान इन स्टेशनों पर भी समारोह आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। पलाना में स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया।

पाक का रहीमयार खान एयरबेस आईसीयू में
मैं बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरा। पाकिस्तान ने इसे भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। वो इस एयरबेस को रत्तीभर नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है। वह आईसीयू में पड़ा है। विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है, यह तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं, उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहलगाम हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है? पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग फिर बना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में सभा हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा, हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
मोदी को नाल एयरफोर्स स्टेशन पर दी विदाई
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार को एक दिवसीय बीकानेर दौरे के बाद नाल एयरफोर्स स्टेशन से प्रस्थान पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों ने विदाई दी। इस अवसर पर विधायक गणेश राज बंसल, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर. साहू, बीकानेर यूआईटी पूर्व चेयरमेन महावीर रांका, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, एओसी नाल एयरफोर्स स्टेशन एयर कोमोडोर अमित कुमार बुद्धवार (विशिष्ट सेवा मेडल), पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
माँ करणी के किए दर्शन, देश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को सुबह अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणीमाता मन्दिर पहुंचे। उन्होंने मन्दिर में दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मोदी ने मन्दिर में माता की आरती उतारी तथा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को मन्दिर पुजारी ने माता के आशीर्वाद स्वरूप तिलक लगाया। मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मोदी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, सेंसकरणदान, नरेश दान एवं जसवंतदान उपस्थित रहे।
भारत माता के नारों से गूंजी मां करणी की धरती
चिलचिलाती धूप और प्रचंड लू के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने भारी जन सैलाब उमड़ा। 46.3 डिग्री तापमान में गर्मी के तेवर आमजन का हौसला तोड़ नहीं पाए और बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जैसलमेर सहित आस पास के जिलो से बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन ने पूरी गर्मजोशी से नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राजस्थान की शान केसरिया पगड़ी पहन कर आमजन प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे।
भाषण के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ला के मिठास का जिक्र आमजन को उत्साहित करने वाला रहा। लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए किए जा कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।