पीबीएम इमरजेंसी के आगे मारपीट
बीकानेर। आपसी कहा सुनी के चलते पीबीएम के आपातकालीन के बाहर खड़ी एंबुलेंस पर टैक्सी सवार अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर दिए । अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास सनसनी फेल गई। नवलगढ़ झुंझुनू के रहने वाले सुनील पुत्र प्यारेलाल बगला, जो वर्तमान में 58 नंबर क्वार्टर में रहते हैं, जिसकी एंबुलेंस बादनूं निवासी सुभाष चलाता है । आज उसकी एंबुलेंस केजुअल्टी अस्पताल के आगे खड़ी थी अचानक एक टैक्सी चालक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सुभाष और टैक्सी चालक के बीच कुछ देर पहले पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद टैक्सी चालक ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से एंबुलेंस के आगे के शीशे पर वार कर दिया। सुभाष ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।