अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी सतीश कौशिक की मौत
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पडऩे के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी।
उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। हार्ट अटैक से एक दिन पहले सतीश कौशिक ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ होली मनाई थी। मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया। सतीश कौशिक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। वहीं, पुलिस भी सतीश की मौत के बाद जांच में लग गई है।