जमीनी विवाद में मारपीट, एक की मौत, 2 जने घायल
बीकानेर। शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई गाँव की पंचायत बैठक में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और लात घूंसे चल गए। इस दौरान 3 लोग इस हादसे में घायल हुए जिनमें से थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटी ढाणी कानासर निवासी बजरंग पुत्र सत्यनारायण प्रजापत शुक्रवार को दो पक्षों के बीच चल रहे पुश्तैनी जमीन के विवाद को निपटाने के आयोजित हुई पंचायत में पहुंचा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आपस में बात बिगड़ गई और लात घूंसे चलने लगे।
आरोप है कि इन्हीं में से एक पक्ष ने बजरंग और उप सरपंच सीताराम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से बजरंग और सीताराम लहूलुहान हो गए वही वहां मौजूद राहुल के भी चोटें आई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। थोड़ी देर बाद घायल बजरंगलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीताराम अब भी गंभीर चोट के चलते भर्ती है जबकि राहुल को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। इस खूनी खेल की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भाग छूटे, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर सोहनलाल खुडिय़ा, शिवकुमार, शांतिलाल व भागीरथ कुम्हार सहित 7-8 अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।