स्पीड में आ रहा है प्रचंड चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अति भीषण चक्रवाती तूफान बिप्रजोय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से दिनांक 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बुलेटिन जारी कर चक्रवात का अपडेट जारी करते हुए बताया कि पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय सम्बंधित और (ब) पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्व बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटीय इलाका पर कम दबाव का क्षेत्र अद्यतन रहेगा। जानकारी के अनुसार अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान बिपारजॉयपूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ते हुए 10 जून को भारतीय समयानुसार 08:30 बजे, पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर लगभग 16.7एहृ अक्षांश और 67.4एश्व देशांतर के पास, गोवा से लगभग 700 किमी पश्चिम- उत्तरपश्चिम में, मुंबई से 620 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में, पोरबंदर से 600 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में और कराची से 910 किमी दक्षिण में स्थित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे और तीव्र होने की और उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा में बढऩे की सम्भावना है। अगले 3 दिनों के दौरान लगभग उत्तर पश्चिमोत्तर में बढऩे की सम्भावना है। सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में 10 जून को 35-45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है और 11 जून को 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे, 12 जून को 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे और 13 से 15 जून के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।