हिमाचल से जम्मू कश्मीर तक बारिश का कहर, दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड
पिछले दिनों से देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर काफी असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्य जैसे हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से कई हाईवे और मार्ग बंद हो गए हैं। असम, बिहार और सिक्किम के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। हिमाचल में रोड पर लैंडस्लाइड होने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-ncr में बारिश का दौर लगातार जारी है। दिल्ली, नोएडा समेत ncr में रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज रविवार 12:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई जो साल 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। जुलाई का बारिश की मासिक औसत 195.8 रूरू है।
मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, सोलन और लाहौल-स्पीति के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वहां आठ-नौ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग ने राज्य में 13 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में नदियों में बाढ़ आने की आशंका को लेकर भी लोगों को सतर्क किया है।