हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत

नेपाल में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण इलाके में एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सूर्यचौर पहाड़ी से टकराने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया और जलकर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट के समेत 5 लोग सवार थे। क्रैश होकर हेलीकॉप्टर शिवपुरी के एक जंगल में गिरा और वहीं धूं-धूं करके जल गया। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों के जले हुए शव हेलीकॉप्टर के पास से बरामद किए गए हैं। इनमें 4 पुरुष और 1 महिला थी। नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश के इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।
