पूर्व सीएम के काफिले की गाड़ी पलटी, 7 पुलिसकर्मी घायल
पाली। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसा पाली जिले के बाली में हुआ। जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करके उनके घर से लौट रही थीं। पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं।
रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई।
हादसे में एसआई भागचंद पुत्र भंवरलाल, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल, सूरज (36) पुत्र रामसहाय और ड्राइवर रूपाराम (30) पुत्र रामनिवास घायल हो गए।