पूर्व सीएम वसुंधरा को सौंपी बड़ी जि़म्मेदारी
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से शुरू हो रहे भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान में राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को बड़ी जि़म्मेदारी मिली है। पार्टी ने उन्हें झारखंड की चार लोकसभा क्षेत्रों की कमान सौंपते हुए केंद्रीय प्रवास योजना प्रभारी बनाया है। ऐसे में तय है कि इस महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी को संभालने के लिए राजे अब झाडख़ंड में कैंप करेंगी।
गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार को 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और भाजपा इस ख़ास मौके पर 30 मई से 30 जून तक देशभर में महा जन सम्पर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक संपर्क स्थापित करने के लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की जि़म्मेदारियाँ तय की हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा के केंद्रीय संगठन की ओर से वरिष्ठ नेताओं को दिए गए प्रभार वाले क्षेत्रों में महा जनसंपर्क अभियान में जुटाना होगा। डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग के अलावा सभा-सम्मेलन और प्रेसवार्ता के ज़रिये ये वरिष्ठ नेता सरकार के विजऩ और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे। जिला और मंडल स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन में भी इन नेताओं को शरीक होना रहेगा।