देशभर के 100 एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर धमकी भरा मेल भेजा गया। मेल एयरपोर्ट पर ष्टढ्ढस्स्न की ऑफिशियल आईडी पर करीब 1.21 बजे भेजा गया है। मेल में लिखा- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम। एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा जवानों के साथ ही बम निरोधक दस्ता की टीम ने एयरपोर्ट पर ऑपरेशन चलाकर सर्च किया। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने को भी शिकायत दी गई।
सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर टीम भी जांच में जुट गई।
(ईस्ट) डीसीची तेजस्विनी गौतम ने बताया- शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पता चला कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला है। जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल किया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एयरपोर्ट पर तैनात जवान, पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम टर्मिनल-2 पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर की टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी कर रही है।
ये लिखी मेल में धमकी
सीआईएसएफ की मेल पर भेजे धमकी भरे मेल में लिखा गया- याद रखना। दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। हमने सबको फ्रस्टेशन में डाल दिया है, रिजल्ट के लिए तैयार रहे। सब जगह होगा, बूम…बूम…बूम…बूम। ऑल द बेस्ट। इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। साइबर की टीमें मेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। साइबर की टीमें मेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।