क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा, युवक की हत्या
बीकानेर। क्रिकेट मैच में हूटिंग करने पर नाराज कुछ युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे एक गाड़ी में पटक कर ले गए और एक खेत में मारपीट की। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- पूगल में इन दिनों नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं। 30 सितंबर को तीन डीकेडी चक का रहने वाला सखावत (25) पुत्र अल्लाबख्श मैच देखने गया था। मैच के दौरान सखावत टॉयलेट करने के लिए गया था। तब कुछ युवक उसे एक गाड़ी में पटक कर ले गए थे। इसके बाद खाजूवाला रोड पर यासीन खां की ढाणी में एक खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल लेकर गए। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन पूगल थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। सखावत के भाई रुस्तम ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें मुनसब खान, याकूब, इंसाफ, हाकम खान, अन्नाबसाया और बन्ने सिंह सहित चार-पांच अन्य युवकों पर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने अब तक 6 युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।