दो गुटों के बीच विवाद, हिस्ट्रीशीटर की मौत
श्रीगंगानगर। बीती रात अपने दोस्त को पीजी में छोडऩे आए एक हिस्ट्रशीटर पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी, लोहे की रॉड से वार कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। उस पर तलवार से भी वार किए। उसे जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत होने पर उसे गुरुवार को बीकानेर हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने सुबह करीब पांच बजे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसपी गौरव यादव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद में हिस्ट्रीशीटर को पीटा गया और गुरुवार सुबह उसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। हमला रात करीब 11 बजे शहर के पुरानी अबादी थाना क्षेत्र स्थित शहर के बस स्टैंड के पास पीजी के बाहर हुआ। पुलिस ने टीमें बनाकर जांच में लगा दी हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक कुलजीत हिस्ट्रशीटर था और उसके खिलाफ पुरानी आबादी, सदर और कोतवाली थाने में लूट, डकैती, जानलेवा हमले के 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
कुलजीत ‘राणा बाबाÓ के नाम से गैंग चलाता था। हमले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां गुरुराज वर्धन सिंह और मृतक के दोस्त से हमले के बारे में पूछताछ की। गुरुराज वर्धन सिंह ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और रॉड तथा तलवारों से हमला किया। गुरुराज वर्धन सिंह ने रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीत सिंह, उसके भांजे नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्न प्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, आकाश आदि पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। गुरुराज वर्धन सिंह ने भाई पर जानलेवा हमले का मामला पुरानी आबादी थाने में दर्ज कराया है। राणा ने सात माह पहले कोर्ट कैंपस में खड़े होकर पुलिस को चैलेंज दिया था। वीडियो बनाकर पुलिस को चैलेंज करते हुए धमकियां दी थी। तब उसके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। राणा से जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस कई बार पिस्तौल बरामद कर चुकी है। डीएसटी टीम ने कुछ समय पहले राणा की गैंग से जुड़े कुछ युवकों को हथियारों के साथ पकड़ा था।