पुरानी गाडिय़ों पर बढ़ाया टैक्स, बीमा और 148 वस्तुओं पर फैसला टला
जयपुर। हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर फिलहाल त्रस्ञ्ज कम नहीं होगा। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पुरानी गाडिय़ों ‘पूर्व-स्वामित्व वाले वाहनोंÓ की बिक्री पर कर दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया। जीएसटी काउंसिल की बैठक में टर्म इंश्योरेंस, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते टल गया है।
काउंसिल ने मंत्रियों से इस पर और अध्ययन करने को कहा है। जीओएम ने नई परिधान कर दरों का भी प्रस्ताव रखा, जिसमें रूपये 1,500 तक की कीमत वाले कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि रुपये 10,000 से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28प्रतिशत कर लगेगा। इसके अतिरिक्त, पैकेज्ड पेयजल और 10,000 से कम कीमत वाली साइकिल पर जीएसटी को घटाकर 5प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव के निर्णय हुए हैं। मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर कुछ आइटम में जीएसटी कम होगी, जबकि लग्जरी आइटम पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है।