शिव-शक्ति नागणेच्या धाम ट्रस्ट की बैठक आयोजित, मंदिर निर्माण पर हुआ मंथन
बीकानेर। सुदर्शना नगर स्थित शिव-शक्ति नागणेच्या धाम ट्रस्ट की बैठक झूलेलालजी मंदिर में आयोजित की गई। माँ भगवती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का शुभारम्भ किया गया। ट्रस्टी नारायणप्रसाद प्रजापत ने बताया कि मीटिंग में मंदिर निर्माण व भूमि क्रय हेतु चर्चा की गई। इस दौरान धाम से जुड़े श्रद्धालुओं ने सहयोग राशि प्रदान करने की सहर्ष घोषणा की। ट्रस्ट से जुड़े जे.पी. झेड़ू ने बताया कि अनेक स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया जा रहा है।
मंदिर में विशाल गौशाला एवं बाहर से पधारने वाले भक्तों के निवास व भोजन की व्यवस्था सहित लगभग 5 बीघा में किया जाना प्रस्तावित है। मोहित हल्दुनिया ने बताया कि बैठक में राजेन्द्रसिंह राठौड़, विजय मालू, जेठमल मालू, मुकेश नाहटा, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. जेके खत्री, विक्रान्त, दुष्यन्त, गोरधन गहलोत, गोपाल शर्मा, दीनदयाल माली, सुनील जावा, जुगलकिशोर तंवर आदि उपस्थित रहे। जेपी आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।