भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर ने ली संभाग स्तरीय बैठक, कहा- सरकार के खिलाफ करेंगे महाआंदोलन
बीकानेर। भाजपा संभाग कार्यालय में आज संभाग स्तरीय मैराथन बैठको का दौर रहा। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर ने चार चरण में बैठकों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को चौपाल पदयात्राओं से जनता को बताने की सीख पार्टी कार्यकर्ताओ को देते हुए जनता के बीच जाने की बात कही। एक अगस्त को जयपुर में नही सहेगा राजस्थान महाआंदोलन होगा जिसमें बीकानेर संभाग से बसों, छोटी गाडिय़ों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।
आज की चार चरण में चलने वाली बैठकों में बीकानेर शहर प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, देहात प्रभारी ओम सारस्वत, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, जयपुर चलो कार्यक्रम संयोजक मनीष पारीक, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, पश्चिम विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू, पूर्व विधानसभा प्रभारी प्रदीप खीचड़, हनुमानगढ़ प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, चूरू प्रभारी रामगोपाल सुथार, गंगानगर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, चूरू जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, विधायक बिहारीलाल विश्नोई, धर्मेंद्र मोची, संतोष बावरी, अभिनेष महर्षि आदि उपस्थित रहे।