भाजपा सरकार नाकरा : पानी-बिजली की समस्या के लिए देना पड़ रहा धरना : बिशनाराम सियाग
बीकानेर। पांचू मुख्यालय पर पिछले तीन दिन से बिजली कनेक्शन समस्या को लेकर जारी धरने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग पहुँचे। बिशनराम ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नकारा कार्यशैली का ही परिणाम है कि ग्रामीणों और किसानों को बिजली/पानी की समस्याओं को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सियाग ने बताया कि हाल ही में नाथूसर में बिजली की नियमित व निरन्तर सप्लाई को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था।
अब पुन: बिजली समस्याओं को लेकर बार-बार उसी क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जो सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। धरने को विधायक नोखा सुशीला डूडी, गोविन्द राम मेघवाल पूर्व मंत्री, मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान रामचन्द्र सियाग (सरपंच प्रतिनिधि पांचू), जेठाराम गोदारा (पूर्व सरपंच पांचू), भंवर गोरछिया (पूर्व प्रधान पांचू), संयोजक अशोक सियाग, मगनाराम मेघवाल, राजू मेहरड़ा पंचायत समिति सदस्य, मुरली गोदारा श्रीकृष्णा गोदारा उपस्थित रहे।