बिपरजॉय : राजस्थान के कई इलाकों में 36 घंटों से बारिश, बीकानेर में शाम को बरसे मेघ
जयपुर। अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक बरसात हो चुकी है। जालोर जिले के सांचौर के आसपास पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही गुजरात की तरफ से भी यहां बने सुरावा बांध में लगातार पानी आ रहा था। ज्यादा पानी का भराव होने के चलते शनिवार देर रात बांध टूट गया। यह पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। राजसमंद के ही केलवा गांव में आज मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बिपरजॉय का प्रभाव आज रात से कल सुबह तक अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर समेत आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा।19 और 20 जून को बिपरजॉय का असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा। कल चक्रवात और कमजोर होकर डिप्रेशन से वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में कन्वर्ट होगा। चक्रवात अभी 10प्रतिशत प्रति घंटा की स्पीड से नॉर्थ-ईस्ट दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिरपजॉय का असर रविवार को हाड़ौती अंचल में देखने को मिला।
कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में रिमझिम बारिश के साथ तेज हवा चली। शीतल हवा ने गर्मी के असर को बिल्कुल कम कर दिया। बादल छाने से धूप भी नहीं निकली। ऐसे में छुट्टी के दिन सुहाने मौसम का लोगों ने मजा लिया। मौसम विभाग के अनुसार, चारों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बिपरजॉय को देखते हुए बूंदी जिला कलक्टर ने सोमवार को मनरेगा कार्य बंद रखने व राजकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को नहीं बुलाने के लिए आदेश जारी किया है।
कोटा में सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। तूफानी हवा चलती रही। कुछ जगह पर बूंदाबांदी हुई। तेज हवा से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। घरों व दुकानों में धूल-मिट्टी घुस गई। कई जगह बिजली के खंभे गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम अच्छा होने से लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर जाकर आनंद लिया। हालांकि उमस का जोर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 32.8 व एक डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहर में हल्की बारिश
झालावाड़ जिले में बादलों की आवाजाही रही। शहर में दोपहर में दस मिनट हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। वहीं भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। बिफरजॉय के चलते तापमान में गिरावट आई। जिले के खानपुर, पनवाड़ आदि जगह दस मिनट बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री रहा।
एक ही दिन में 7 डिग्री तक गिरा पारा