सतर्क रहना जरूरी : बीकानेर में एक माह में 250 से अधिक हुई साइबर ठगी, 16 लाख से अधिक मिले रिफंड…
बीकानेर। सर्वप्रथम जरूरी यह है कि किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें, बैंकिंग व लोन आदि संबंधी कोई भी ओटीपी बगैर जानकारी हर्गिज न दें। अनजान व्यक्ति के वाट्सएप अथवा एसएमएस को क्लिक न करें तथा किसी भी प्रलोभन व लुभावने वादे करने वाले मैसेज को फॉलो न करें। यदि आप इन सब बातों का ध्यान रख लेते हैं तो आप ठगी के शिकार होने से बच पाएंगे। साइबर थाने के सीआई गोविन्द व्यास ने बताया कि बीकानेर की साइबर पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए पीडि़तों के खातों में वापस रिफंड करवाए हैं। जिले की साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सेल ने महज एक महीने में ये कार्रवाई की है। पूरे साल का रिफंड आंकड़ा करोड़ों रुपए तक पहुंच गया है।
साइबर थाने के सीआई गोविन्द व्यास ने बताया- साइबर सेल ने अक्टूबर में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड के 16 लाख 70 हजार 630 रुपए संदिग्ध खातों से रिफंड करवाए हैं। समय पर सूचना मिलने के साथ ही साइबर पुलिस संबंधित बैंक खातों को सीज करके उससे राशि रिफंड करवाने का काम करता है। इसके लिए समय पर सूचना मिलना अत्यावश्यक है। व्यास ने बताया कि अक्टूबर महीने में साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड से संबंधित प्राप्त 251 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजैक्शन को ट्रेस किया गया। इन शिकायतों में उपयोग में लिए गए खातों को ब्लॉक करवाया गया। ठगों ने बातों में फंसाकर जो राशि इन खातों में डलवाई गई थी, उसे सीज कर दिया गया। बीकानेर में साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सेल के हेल्पलाइन नम्बर 78770-45498 है।