बैग स्नैचिंग झपटमार का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

बीकानेर। बैग स्नैचिंग झपटमार की चार वारदातों के आरोपी को कोटगेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान उस्तां बारी निवासी 20 वर्षीय मोहित पुरी पुत्र अशोक पुरी के रूप में हुई है। आरोपी ने लगातार चार दिनों तक एक के बाद एक बैग स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। जिसे बाद में कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह व हैड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पवनपुरी निवासी डॉ इंद्र पुरी के मकान के आगे पीबीएम के मनोरोग विभाग की डॉ खुशाली के साथ बैग स्नैचिंग की वारदात हुई। दूसरे दिन गुडविल आई हॉस्पिटल के आगे एक महिला के साथ बैग स्नेचिंग की वारदात हुई। तीसरे दिन जयपुर रोड पर एक महिला के साथ बैग स्नैचिंग की वारदात हुई। चौथे दिन कोतवाली थाना की जेल रोड टंकी के पास नीलम सोनी के साथ बैग स्नैचिंग की वारदात हुई।
उक्त वारदातों के बाद सीओ सिटी श्रवण दास संत के निर्देशानुसा पुलिस ने सभी घटनास्थलों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी ने वारदात में सुजुकी की स्पोर्ट्स बाइक काम में ली है। पुलिस ने बाइक कंपनी की मदद से बाइक के मॉडल व मालिक का पता लगाया। यह सुजुकी की जिक्सर बाइक थी। पुलिस ने आरोपी को उसी के घर से धरदबोचा। जानकारी के अनुसार आरोपी एक दिन में एक ही वारदात करता, अगर पुलिस उसे नहीं पकड़ती तो वह पांचवीं वारदात भी कर देता। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नीलम सोनी से जो बैग छीना, उसमें 250 ग्राम चांदी के आइटम व 15 हजार रुपए आदि थे। पुलिस ने चांदी का सामान व 12 हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी ने 2-3 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। वहीं डॉ खुशाली के बैग में दो मोबाइल थे। पकड़े जाने के डर से सैमसंग का एक मंहगा मोबाइल फेंक दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने दूसरा मोबाइल भी बरामद कर लिया।
