इस बार कलेक्ट्रेट में रीडर के साथ हुई ठगी
बीकानेर कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक कर्मचारी ने सोशल साइट्स पर पुराना सामान बेचने का प्रयास किया तो करीब एक लाख रुपए ठगी हो गई। बातों के जाल में फंसाकर ठग ने एक बार नहीं बल्कि 6 बार में बैंक खाते से ठगी की। कलेक्ट्रेट के रीडर मनीष कुमार जोशी ने अब इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच सीओ सिटी हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।
मनीष ने बताया कि वो अपना पुराना सामान एक सोशल साइट के माध्यम से बेचना चाहता था। सामान के फोटो के साथ अपनी पूरी डिटेल साइट पर डाल दी। जिसके बाद एक शख्स का फोन आया। उसने भुगतान देने के लिए मनीष का यूपीआई क्यूआर कोड लेने के बजाय अपना क्यूआर कोड भेज दिया।
जिसे गफलत में आकर मनीष ने स्कैन कर लिया। पहली बार में करीब 3 हजार रुपए निकाले तो मनीष को फोन करके बताया कि गलती से निकल गए। दोबारा भेजा तो फिर स्कैन कर लिया। ऐसे बार-बार स्कैन करवाते हुए 1 लाख रुपए मनीष के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त को समझ आता तब तक खाते से रुपए निकालकर ठग ने अपने खाते में जमा कर लिए। इस बारे में साइबर पुलिस को रिपोर्ट की गई तो मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत ठग के खातों को खंगाला लेकिन वहां से रुपए रिफंड नहीं हो सके। अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पिछले दिनों ही साइबर पुलिस ने एक पीडि़त को करीब एक लाख रुपए का भुगतान वापस करवाया है।