शिवम् रेजीडेंसी का सावन प्रॉपर्टी फेस्टिवल 29-30 जुलाई को, दो बेस्ट ऑफर केवल दो दिन के लिए…देखें वीडियो
शहरवासी व प्रवासी सबकी पसंद बने वीकेंड होम, मात्र तीन लाख रुपए में मिल रहा पट्टेशुदा प्लॉट, वीकेंड होम जो सावन को और भी सुरंगा बनाए
बीकानेर। ‘सियाळो खाटू भलो, ऊनाळो अजमेर, नागौर नित रो भलो… सावण बीकानेर’। इस कहावत से आप भलीभांति परिचित होंगे। सावन में बीकानेर की छटा निराली हो जाती है। खास बात तो यह है कि बीकानेर के प्रवासी जो दूर देश-प्रदेश में व्यवसाय करते हैं वो भी सावन माह बीकानेर में ही रहना पसंद करते हैं। सावन को और भी सुरंगा बनाने के लिए शिवम् डवलपर्स द्वारा नाल रोड एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी दूरी पर शिवम् रेजीडेंसी वीकेंड होम का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। शिवम् रेजीडेंसी में शहरवासी व प्रवासी दोनों का रुझान नजर आ रहा है।
उद्देश्य यही है कि सुकून भरे बिताने हैं तो शिवम् रेजीडेंसी सर्वोत्तम है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि शिवम् रेजीडेंसी में दो दिवसीय सावन प्रॉपर्टी फेस्टिवल का आयोजन 29-30 जुलाई को होने जा रहा है। नाल रोड एयरपोर्ट के समीप स्थित शिवम् रेजीडेंसी में आयोजित इस सावन प्रॉपर्टी फेस्टिवल में दो स्पेशल ऑफर भी प्रदान किए जा रहे हैं। डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि पहला ऑफर प्लॉट रेट में 20 स्कै.फुट. रुपए की छूट प्रदान की जा रही है तथा दूसरा ऑफर साइट विजिट पर श्योर गिफ्ट प्रदान किया जाएगा।
यह दोनों ऑफर केवल सावन प्रॉपर्टी फेस्टिवल के तहत 29-30 जुलाई को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बुकिंग करवाने पर ही प्रदान किए जाएंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि डाइयाँ गाँव की ओर जाने वाले मार्ग पर शिवम् रेजीडेंसी बीकानेर में पहली बार वीकेंड होम नाम से प्लॉट्स व विला उपलब्ध करवा रही है। मात्र तीन लाख रुपए से पट्टेशुदा प्लॉट उपलब्ध है। शिवम् डवलपर्स द्वारा शांत और सुकून भरे वातावरण में रहने के लिए मिनी फार्म हाउस प्रोजेक्ट को जबरदस्त उत्साह मिल रहा है। 10 हजार पेड़-पौधों की हरियाली, 24&7 सिक्योरिटी, सीसी टीवी कैमरे, वाईफाई जोन तथा हरे-भरे पार्क मन को प्रफुल्लित करते हैं। क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टैनिस कोर्ट, सैल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 76197-76197 पर संपर्क कर सकते हैं।