मानसून : पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने का अलर्ट
पूरे देश में मानसून का आगमन हो चुका है। जिन जगहों पर जहां गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही थी, वहां तो मानसून आने से लोगों को काफी राहत मिली है लेकिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जान-माल को काफी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में बदले हुए मौसम को लेकर पहाड़ों पर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बादल फटने जैसी बड़ी घटनाएं होने का अनुमान लगाया है।
इसी सप्ताह शुक्रवार तक और पहाड़ी इलाकों में गुरुवार तक ऐसे ही भारी बारिश के आसार हैं। फिलहाल मौसम के बदलते रुख को देखते हुए गृह मंत्रालय भी अलर्ट पर है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश तथा गंगानगर, अलवर, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, चित्तौडग़ढ़ व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। उड़ीसा व आसपास के झारखंड क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है।
ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य अवस्था से गुजर रही है। 28-29 जून को कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी तथा 29 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।