आरएलपी कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो-कार की टक्कर, 3 जनों की मौत
बाड़मेर में शनिवार शाम करीब 4.30 बजे आरएलपी कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना मांगता गांव के पास नेशनल हाईवे 68 की है।
पुलिस के अनुसार, एक कार गुजरात से बाड़मेर की तरफ नेशनल हाईवे 68 पर जा रही थी। इसमें गुजरात को कुछ लोग सवार थे तथा स्कार्पियों बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। मांगता गांव के पास स्कार्पियो ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार व स्कार्पियों में सवार 8 लोग समेत कुल 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।
बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी मिली है कि आरएलपी रैली में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार कार के अंदर 5 लोग सवार थे। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है तथा स्कार्पियो में 8 लोग सवार थे। कार सवार दो घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।