नाइट ड्यूटी ऑफ के बाद महिला गार्ड ने ट्रेन के आगे कूद कर की सुसाइड
बीकानेर। बीकानेर सेंट्रल जेल में काम करने वाली महिला गार्ड ने शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मौत का कारण भी लिखा है। सुसाइड नोट में पारिवारिक कारण बताया गया है। महिला का नाम प्रेम कंवर उम्र 27 वर्ष पति का नाम हरेंद्र सिंह निवासी रामपुरा बस्ती, बीकानेर है। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि जानकारी अनुसार, प्रेम कंवर की शुक्रवार रात जेल में नाइट ड्यूटी की थी, वो जेल से सुबह करीब सवा पांच बजे निकली थी।
ड्यूटी ऑफ करने के बाद अल्टो कार में घर जा रही थी। अचानक रेल पटरियों के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। मूल रूप से चूरू की रहने वाली प्रेम कंवर का विवाह डेढ़ साल पहले ही हुआ था। प्रेम कंवर के कोई संतान नहीं थी। प्रेम कंवर सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले तक वो अपने एक दोस्त के यहां थी। वहां भी सब इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उसने किसी तरह की कोई परेशानी भी अपने दोस्तों और स्टॉफ से शेयर नहीं की थी।