इस गर्मी खुद के पूल में करें स्वीमिंग, मिनी फार्म हाउस में मनाएं वीकेंड…देखें फोटो, वीडियो

शिवम् डवलपर्स की मध्यमवर्गीय परिवार को मिनी फार्म हाउस की सौगात
शिवम् डवलपर्स हमेशा अपने अनूठे प्रयोग के लिए विख्यात रहा हैं वो भी पट्टेशुदा आवासीय कॉलोनी और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मान सिंह नरुका के अनुसार फार्म हाऊस अभी तक सिर्फ धनाढ्य वर्ग की पहुँच में होता था, आम आदमी तो कभी सोच भी नहीं सकता था कि कभी वो भी अपना फार्म हाऊस बनाकर अपने परिवार को एक सुखद जीवन का अनुभव करवा सकेगा लेकिन बीकानेर में ये सपना सच कर दिखाया हैं शिवम् डेवलपर्स ने। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरूका ने बताया नाल रोड एयरपोर्ट के नजदीक आपका अपना मिनी फार्म हाऊस वो भी ढेर सारी सुविधाओं जैसे स्विमिंग पूल, मेडिटेशन हॉल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, बास्केट बॉल, कोर्ट, इन्डोर गैम्स आदि सुविधाओं के साथ उपलब्ध है।

डायरेक्टर नरूका के अनुसार आम आदमी के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए कि जहां अच्छा वातावरण, स्वच्छ हवा, अधिक ऑक्सीजन क्षेत्र, कार्बन फ्री क्षेत्र हो जिसके साथ में सभी तरह के आउटडोर इनडोर एवं आउट्डोर खेलों जैसे टेनिस, बास्केट बॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल का आनंद ले सके तथा जिससे आप अपने शरीर को भी चुस्त-दुरूस्त रख सके और फार्म हॉऊस का दाम भी कम हो और मासिक बहुत ही मामूली खर्चा हो। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि शिवम् रेजीडेंसी में 2 बीएचके विला मात्र 18 लाख रुपए में विक्रय किए जा रहे हैं। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन की सुविधा के साथ ही दो बैडरुम, मॉड्यूलर किचन, लॉबी, गार्डन एवं पार्किंग स्थल भी शामिल है।

शिवम् रेजीडेंसी में क्लब हाउस व स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। क्लब हाउस में मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल, चेस, कैरम, बिलियर्ड्स टेबल और एक कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है। महावीर मारु ने बताया कि शिवम रेजिडेंसी एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है। शिवम डेवलपर्स ने कऱीब 10 हज़ार पेड़-पौधे लगाकर शिवम रेजीडेंसी को विकसित किया है। इसके अलावा 24&7 सिक्योरटी, सीसी टीवी कैमरे, वाई फ़ाई जोन तथा हरे-भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं। हरियाली और सुकून भरे वातावरण में यह विला आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी। शिवम् रेजीडेंसी में विभिन्न साईज के भूखण्ड 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साईज में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई हैं। कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा चुका है। फार्म हॉऊस के बारे में अधिक जानकारी के लिए 76197 76197 पर सम्पर्क कर सकते हैं।