बारात में कैटरिंग वाले युवकों ने दुल्हन के पिता को मारे चाकू

बीकानेर। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में स्थित गांव किलचू में एक बारात में कैटरिंग करने आए युवकों म्युजिक शुरू होते ही नाचना शुरू कर दिया। इस पर दुल्हन के पिता ने नाचने से मना किया। नाराज कैटरिंग युवकों ने दुल्हन के पिता को चाकूओं से गोद डाला।
गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन के बाद हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला बुधवार रात का है, जिस पर पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। किलचू गांव में तौल भारती की बेटी मंजू की नौ मार्च को शादी थी।

बेटी की बारात लूणकरनसर से आने वाली थी। आठ मार्च को मेहंदी की रात थी। घर में नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में कैटरिंग का काम करने के लिए तौल भारती का भतीजा भंवर भारती दो युवकों रामपाल और कानसिंह को कैटरिंग का काम करने के लिए लाया था। आरोप है कि इस दौरान रामपाल और कानसिंह महिलाओं के बीच जाकर नाच गाना करने लगे। मना करने पर नाराज हो गए। नाचना बंद नहीं किया। इस पर विवाह में मौजूद लोगों ने जबरन बाहर निकाल दिया।
wedding-caterers-with-you