सड़क हादसे में चालक की मौत, चार रेजिडेंट डॉक्टर घायल

बीकानेर में हुए एक सड़क हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं कार सवार चार रेजिडेंट डॉक्टर्स गंभीर घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजे बीकानेर-चूरू हाईवे पर परसनेऊ गांव के पास हुआ। चारों घायलों का इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रेजिडेंट डॉ. गरिमा गहलोत, डॉ. ईशा गुप्ता, डॉ. घनांशु पूनिया और डॉ. हरेन्द्र सिंह बीकानेर से झुंझुनूं की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से इनके कार की टक्कर हो गई। चारों ब्रेजा कार में सवार थे। आमने-सामने हुई टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर राजलदेसर थाना क्षेत्र के थानाधिकारी कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चारों रेजिडेंट डॉक्टर पोस्टिंग के लिए झुंझुनूं जा रहे थे।
