करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित बींझासर गांव में 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से मामा-बुआ के दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार दोपहर करीब चार बजे की है लेकिन परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया। एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बीझांसर की रोही से सोमवार 11 केवी लाइन गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बींझासर रोही में खींयाराम भूकर के खेत में दो ट्यूबवैल पर मामा भुआ के दो काश्तकार भाई करंट की चपेट में आए।
खारड़ा निवासी 25 वर्षीय आसुराम पुत्र राजूराम जाट तथा इसकी बुआ का बेटा कुचौर अगुणी निवासी 25 वर्षीय मनोज जाट की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक आसुराम का भाई पूरबाराम गंभीर घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल पहुंचा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।