प्रभु श्रीराम ने मर्यादित जीवन जीने की दी सीख : श्रीसरजूदासजी महाराज
नौ दिवसीय श्रीरामदरबार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न
बीकानेर। संतों की सेवा, जरुरतमंदों की सहायता और राम नाम सुमिरन से जीवन की हर मुश्किल आसान बन जाती है। यह उद्गार राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कोलायत में आयोजित नौ दिवसीय भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्णाहुति अवसर पर व्यक्त किए। रहा। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सदैव मर्यादित जीवन जीने की सीख दी है, प्रभु श्रीराम ने बड़ी से बड़ी विपदा में मर्यादा को नहीं लांघा।
गौरतलब है कि कोलायत में रवि पुष्य नक्षत्र गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर श्री महावीरदासजी महाराज के कुटिया में भगवान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नौ दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ था। जिसकी पूर्णाहुति पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। श्री हनुमंत महावीरदासजी महाराज व शास्त्री पंडित अशोक कुमार के सान्निध्य में आयोजन किया गया।