टीसी सिहाग की कर्तव्यनिष्ठा को रेलवे ने सराहा, होगा सम्मान
बीकानेर। बीकानेर टीसी हेमंत सिहाग की कर्तव्यनिष्ठा को रेल प्रशासन ने सराहते हुए पुरस्कृत जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसी हेमंत सिहाग अपने कार्य को बहुत ही सजगता से बिना किसी दबाव के करते हैं। विगत दिनों उन्होंने ट्रेन संख्या 22471 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला में बिना टिकट यात्रा करते एक यात्री को पकड़ा तथा 325/- रुपए का जुर्माना लगाया।
इसी दौरान यात्री द्वारा टिकट कलेक्टर हेमंत सिहाग के दुव्र्यवहार की शिकायत की गई जो जांच में मनगढ़ंत व झूठी पाई गई। बिना किसी दबाव में आए अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने की प्रवृत्ति को देखते हुए रेल प्रशासन ने हेमंत सिहाग को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।