तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, एक की मौत
धौलपुर के सरमथुरा थाना इलाके में तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ कंचनपुर निवासी मुकेश गोस्वामी अपनी बहन के ससुराल रहरई गांव शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसके साथ उसक बेटा विक्रम (12) भी था।
शुक्रवार सुबह परिजन और रिश्तेदार शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। इसी दौरान विक्रम अपने अन्य 3 साथियों के साथ तालाब में नहाने चला गया। तालाब में नहाते समय चारों डूबने लगे तो चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग दौड़कर आए और तालाब में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि विक्रम की मौत हो गई।