अनशन स्थल पर महावीर रांका ने वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ मनाई
बीकानेर। संघर्ष की बानगी देखिए होली का त्योहार हो या कोई सामाजिक कार्यक्रम सब आयोजन अनशन स्थल पर ही सम्पन्न हो रहे हैं। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे अनशन के 33वें दिन शुक्रवार को भाजपा नेता महावीर रांका के वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि संघर्ष की राह थाम ली है अब जब तक 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल जाती पीछे नहीं हटेंगे।
भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि अनशन स्थल पर वैवाहिक वर्षगांठ पर महावीर-ममता रांका को लालजी गुरु द्वारा शुभाशीष प्रदान किया गया। प्रणव भोजक ने बताया कि इस दौरान सुभाष गोयल, जेठमल सेठिया, ओम राजपुरोहित, राजेंद्र शर्मा मधुसूदन शर्मा, शंभू गहलोत, तेजाराम राव, टेकचंद यादव, राजेंद्र व्यास, कैलाश पारीक, मदन सारड़ा, निर्मल गहलोत, रमेश सैनी, घनश्याम रामावत, कैलाश पारीक, लक्की पंवार, साहिल सोढा, गणेश जाजड़ा, जगदीश मोदी, संजय स्वामी, रतनलाल जयपाल, नरेश मक्कड़, श्रीलाल चाँडक, गुलाब सोनी, पवन सुथार, गौरीशंकर देवड़ा एवं अर्पित तंवर उपस्थित रहे।