यूथ आइकन धर्मचंद कुलरिया ने किया ध्वजारोहण, पढऩे व आगे बढऩे के लिए विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
नोखा। यूथ आइकन धर्मचंद कुलरिया ने 75वां गणतंत्र दिवस स्कूली बच्चों के साथ मनाया। कुलरिया ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कन्या पाठशाला, दावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सीलवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। शाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कुलरिया द्वारा बालिकाओं को पारितोषिक वितरित किया गया। इस दौरान धर्मचंद कुलरिया ने दावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल बोर्ड के लिए दो लाख की राशि प्रदान की। समारोह को सम्बोधित करते हुए धर्मचंद कुलरिया ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।
शिक्षित व्यक्ति की परिवार और समाज को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका होती है। शिक्षा के साथ संस्कार होना भी बेहद जरूरी है। कुलरिया ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें, बड़ों का सम्मान करें और मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई ही एकमात्र ऐसा शस्त्र है जो आपकी उन्नति में सहायक होता है। गौरतलब है कि ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमारामजी कुलरिया द्वारा गोद लिए गए विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कन्या स्कूल में बच्चों को फल वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।