युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प… देखें वीडियो
बीकानेर। युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के रोजग़ार हेतु शंखनाद कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के शहर व देहात अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद के सानिध्य में गांधी पार्क से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए देहात जि़ला अध्यक्ष भँवर लाल कूकना ने बताया की आज का युवा अब मोदी की तानाशाह सरकार की तानाशाही से परेशान होकर अपने अधिकारो के लिए जाग चुका है और अब युवा अपने अधिकारो की लड़ाई की जंग लडऩे मैं पीछे भी नहीं हटेगा और युवा कोंग्रेस युवाओं के साथ हर कदम पे साथ है। प्रभारी मो शाहिद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान युवा कांग्रेस सम्पूर्ण राजस्थान में इसी तजऱ् पर ‘रोजग़ार दो-न्याय दोÓ के तहत जब तक युवाओं को रोजग़ार नहीं देंगे तब तक उग्र आंदोलन करके इस तानाशाह मोदी और भजन सरकार की आँखे खुलवाने के लिए निरंतर आंदोलन को जारी रखेगी।
बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग लाठीचार्ज का विरोध करते हुए कहा कि हम लाठियों से डरने वाले नहीं है। यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में बीकानेर के यूथ अपने हक की बात करने के लिए गए थे। उनसे बात करने के बजाय भाजपा सरकार ने लाठी चार्ज करवा दिया। ये हालात तब है जब सरकार के दो-दो मंत्री बीकानेर में आए हुए हैं।
गिरधारी लाल कूकणा ने बताया कि घेराव के दौरान प्रशासन व युवाओं के मध्य झड़प हुई तथा पुलिस ने बलप्रयोग करके लाठी चार्ज किया, इस दरम्यान कुछ युवाओं को चोटें आयी।
इस प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र बिस्सा, मुरली स्वामी,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फऱमान कोहरी, एनएसयूआई के राजेश गोदारा , पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष किशन कल्ला, कोलायत विधानसभा अध्यक्ष रीछपाल सिगड, डूंगरगढ विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार, लूनकरणसर विधानसभा अध्यक्ष ओम् प्रकाश गोदारा सहित सैंकड़ों की संख्या मैं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।