70 लाख के गोल्ड के साथ युवक गिरफ्तार
जयपुर। डीआरआई टीम ने युवक के पानदान से 1 किलो से ज्यादा गोल्ड बरामद किया है। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने पैसेंजर के पास से 1 किलो 166 ग्राम गोल्ड पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में टीम ने एयपोर्ट से नागौर निवासी एक युवक को डिटेन किया है। इससे पूर्व वह टीम को गुमराह करता रहा। लेकिन, जब टीम ने छानबीन की तो पानदान में से गोल्ड मिला।
नागौर निवासी पैसेंजर को गिरफ्तार कर सोमवार शाम करीब 4 बजे कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। डीआरआई टीम ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक तीन महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में दुबई गया था। इसके बाद वह पहली बार दुबई से राजस्थान आ रहा था।
एयपोर्ट पर उतरने के बाद टीम ने पैसेंजर के सामान की जांच की तो गोल्ड नहीं मिला। इसके बाद पैसेंजर को भी चैक किया लेकिन उसके पास भी गोल्ड नहीं मिला। चैकिंग के दौरान टीम को उसके सामान में रखे तंबाकू के पानदान पर नजर पड़ी और पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि यह मैटल का है। शक होने पर जब इसे चैक किया तो इसमें से गोल्ड निकलना शुरू हुआ। डीआरआई टीम ने बताया कि ये गोल्ड पानदान बॉक्स के चारों तरफ लपेटा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने गोल्ड के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।