युवती सहित तीन जनों ने लगाई फांसी
बीकानेर। शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में दो नाबालिग युवती सहित तीन जनों ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। जेएनवीसी थाना हैड कानि रोहिताश भारी के अनुसार डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली रामपुर कथौर यूपी के राम आसरे यादव की नाबालिग बेटी ने अपने घर में पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पीबीएम ले गई।
जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के अनुसार छबीली घाटी निवासी संजय खत्री ने रात को अपने घर के कमरे में फांंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और कारणों का पता लगाया जा रहा है। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाने के एएसआई कुलदीप यादव ने बताया कि बान्द्रा बास निवासी राकेश वाल्मिकी के बेटे ने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को दे दिया है।