डिग्गी में मिला युवक-युवती का शव
बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासार गांव में एक खेत की डिग्गी में एक युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के आत्महत्या के करने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक और युवती दोनों प्रेमी थे। किसी विरोधाभास के बाद दोनों ने यह कदम उठाया है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि यह जांच के बाद स्पष्ठ हो सकेगा कि मामला सुसाइड का है या हत्या का।
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर माना है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, उनकी स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों से बात हुई है। जिसमें ऐसी बातें सामने आईं कि युवक और युवती दोनों एक दूसरे से परिचित थे। हालांकि, परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने कभी एक-दूसरे को साथ नहीं देखा। मौके से बरामद मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है।