कचरे के ढेर में मिला युवक का अधजला शव
बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में एक युवक का अधजला हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। शव कोटगेट थाना क्षेत्र के जैन स्कूल के पास कचरे के ढेर में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी पहुंचाया। शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि कचरे के ढेर में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। आसपास छानबीन की लेकिन उसकी शिनाख्त से संबंधित कुछ भी नहीं मिला।
अब तक ये तय नहीं हुआ है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। ये शव करीब पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। शव से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को पता चला कि यहां मृत शरीर है। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान , बीकानेर के ताहीर हुसैन व राजकुमार खडग़ावत मौके पर पहुंचे। खिदमतगार खादिम सोसाइटी के नसीम व सोएब के सहयोग से एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। माना जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने इस युवक की हत्या करके शव यहां जलाने का प्रयास किया है।
युवक के कपड़ों में व आसपास कोई कागज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। ये भी संभव है कि हत्या कहीं और करने के बाद यहां शव फैंक दिया गया हो। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बोरे में डालकर लाना पड़ा अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया