करंट लगने से युवक की मौत : प्रदर्शन के बाद मुआवजे को मानी बीकेईसीएल कंपनी
बीकानेर। भीनासर में शुक्रवार को करंट लगने से सत्यनारायण पुत्र आइदान रैगर की मौत हो गई। पार्षद बजरंग सोखल ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे भीनासर में बंशीजी की चक्की के पास एक पोल के पास सत्यनारायण रैगर खड़ा था। इस समय बारिश बंद थी और विद्युत आपूर्ति भी बंद थी। सोखल ने बताया कि जहां सत्यनारायण रैगर खड़ा था उसके मात्र एक-दो कदम की दूरी पर ही विद्युत पोल था और अचानक लाइट आने के बाद पोल में करंट फैला और सत्यनारायण करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान विधायक जेठानन्द व्यास और पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर समझाइश के बाद मृतक सत्यनारायण का शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया। जहां से मृतक का पोस्टमॉर्टम हुआ और इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद विनोद धवल, विक्की भाटी, चम्पालाल रेगर सहित सैकड़ों जने उपस्थित रहे। पार्षद बजरंग सोखल ने बताया कि मृतक सत्यनारायण रैगर के परिजनों को बीकेईसीएल द्वारा पंद्रह लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे तथा कंपनी मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा चिरंजीवी बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए भी प्रदान किए जाएंगे। विधायक व्यास भी जानकारी मिलने पर मोर्चरी पहुंचे और बीकेईसीएल के अधिकारियों, कविता गोदारा उपखंड अधिकारी बीकानेर पूर्व, तहसीलदार, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई। सोखल ने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति दयनीय थी। 38 वर्षीय सत्यनारायण रैगर की नए बस स्टैंड के पास पंचर की दुकान थी तथा चार बेटियों के अलावा माता-पिता का सहारा था।