युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या, दो आरोपी राउंडअप
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर गांव में शनिवार रात एक युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, भारतमाला पुलिया के पास खड़े सुनील बिश्नोई पर कैंपर सवार लोगों ने गाड़ी चढ़ा दी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि घटना में दो आरोपियों को राउंडअप किया गया है।