साइबर ठगी से बचना है तो तुरन्त करें ये नम्बर सेव
बीकानेर। साइबर ठगी होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की जाने वाली कॉल अब बीकानेर में भी सुनी जाएंगी। संभाग भर से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की जाने वाली कॉल यहां अभय कमांड सेंटर में सुनी जाएंगी और प्राप्त होने वाली शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि साइबर ठगी होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संभाग भर से की गई कॉल को सुनने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए अभय कमांड सेंटर बिल्डिंग में एक टीम (24×7 hr.) तैनात रहेगी। हेल्पलाइन 1930 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान करेगी। उन्होंने बताया कि देश में बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भारत सरकार की ओर से जारी 1930 टोल फ्री नंबर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है।
अब इस नंबर पर बढ़ते हुए कॉल की संख्या के मद्देनजर रिस्पॉन्स समय को घटाने के लिए 1930 कॉल बीकानेर संभाग स्तर पर भी प्राप्त होगी और उसे संबंधित एजेंसी एवं बैंकों को ट्रांसफर किया जाएगा। बीकानेर रेंज स्तर पर कार्य करने के लिए बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर के प्रभारी खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में अभय कमांड सेंटर बीकानेर पर इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई हैं।